ली ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अल्माजबेक अतामबायेव के साथ मुलाकात के दौरान यह बात कही।
ली ने कहा कि लड़खड़ाती वैश्विक अर्थव्यवस्था और जटिल क्षेत्रीय स्थिति के बीच नवाचार और सुरक्षा कानून प्रवर्तनालय में सहयोग बढ़ाने सहित अपनी क्षमताक्षों को भुनाने की जरूरत है।
दोनों पक्षों को द्विमार्गी व्यापार एवं निवेश के विकास को बढ़ावा देने की जरूरत है जबकि इसके साथ ही क्षेत्रीय अंतर-कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर भी जोर देना है।
ली ने कहा कि चीन की राजनीतिक आपसी विश्वास एवं उन्नत प्रायोगिक सहयोग को बढ़ावा देने और किर्गिस्तान के लोगों के साथ संबंधों को मजबूत करने की इच्छा है।