बीजिंग, 20 जुलाई (आईएएनएस)। चीन ने सोमवार को सोने की भारी बिकवाली की, जिससे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई बाजार में सोमवार को सोने की कीमत महज कुछ सेकेंड में चार फीसदी गिर गई।
बिजनेस इनसाइडर आस्ट्रेलिया ने कहा कि दिन भर के औसत कारोबार के पांचवें हिस्से के बराबर सोना चीन के बाजार में सोमवार सुबह के सिर्फ दो मिनट के कारोबार में आ गया।
चीन के बाजार में 11.30 बजे के थोड़ी देर बाद पांच टन सोने की बिकवाली से तुरंत इसकी कीमत प्रति औंस 1,132 डॉलर से घटकर 1,092 डॉलर रह गई।
कीमत हालांकि थोड़ी ही देर बाद वापस बढ़कर 1,109 डॉलर पर पहुंच गई और उसी स्तर पर बनी रही।
एएनजेड बैंक के विश्लेषक विक्टर थियानपिरिया ने कहा, “बिकवाली की प्रकृति, आकार और समय से लगता है कि कोई तरलता की कमी का लाभ उठा रहा था या मजबूरी वश बिकवाली कर रहा था।”
उन्होंने कहा, “शंघाई गोल्ड एक्सचेंज में करीब पांच टन सोना बिका, जहां पूरे दिन में आम तौर पर 25 टन सोना बिकता है। 15 अगस्त कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स में भी दो मिनट में 7,600 कॉन्ट्रैक्ट की अदला बदली हुई।”
कुछ अन्य रपटों के मुताबिक, शंघाई एक्सचेंज में करीब 33 टन सोने की बिकवाली हुई।
बिजनेस इनसाइडर की रपट के मुताबिक, “यदि यह मजबूरी वश बिकवाली थी, तो आने वाले समय में समस्या और बढ़ सकती है। मजबूरी वश हुई बिक्री का मतलब यह है कि कारोबारी ने ऋण लेकर निवेश किया था और उसने ऋण चुकाने के लिए मजबूरी में बिकवाली की।”
चीन के शेयर बाजारों में भी हाल में गिरावट दर्ज की गई थी, जो सरकार के हस्तक्षेप के बाद ही संभल पाया।
भारत में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम घटकर सोमवार को 25,400 रुपये रह गई। यह दो साल का निचला स्तर है।