यूक्रेन के पहले उप बुनियादी ढांचागत मंत्री यूजीन क्रावत्सोव ने कीव इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में कहा, “तेजी से विकसित हो रहे चीन के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों के लिए यह दिशा बंदरगाहों के माध्यम से माल के निर्यात की तुलना में अधिक रोचक है। इस प्रकार हमें विश्वास है कि इस तरह के सहयोग में एक व्यापक क्षमता है।”
क्रावत्सोव ने कहा कि यूक्रेन का लक्ष्य सिल्क रोड श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण कड़ी बनने का है। वह सक्रिय रूप से अपने बुनियादी ढांचे को विकसित और यूक्रेन और चीन को मालगाड़ी के माध्यम से जोड़ने वाली परियोजना पर निरंतर काम कर रहा है।