वह लाओस के प्रधानमंत्री तोंगलाउन सिसाउलिथ के निमंत्रण पर लाओस का दौरा करेंगे और देश की राजधानी वियेनतिआने में 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया कि ली 19वीं चीन-आसियान (10+1) नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
इस सम्मेलन का आयोजन चीन और आसियान के बीच वार्ता के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहा है। वह छह सितंबर से नौ सितंबर के बीच 19वीं आसियान-चीन, जापान और दक्षिण कोरिया (10+3) नेताओं के सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।