उन्होंने इस दौरान मकाऊ के विकास को बढ़ावा देने और चीनी तथा पुर्तगाल भाषाई देशों के बीच संबंध मजबूत बनाने की घोषणा की।
ली ने इस दौरान मकाऊ विशेष प्रशासन क्षेत्र (एसएआर) की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए इसे एक ऐसी भूमि बताया जिसने एक देश, दो प्रणालियों के सिद्धांत को सफल बनाया है।
ली ने मकाऊ एसएआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चुई साई ओन के साथ बैठक में कहा कि केंद्र सरकार ने एसएआर सरकारों के कार्यो की सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एसएआर प्रशासन चुनौतियों से निपटने में सफल होगा और अच्छे प्रबंधन, क्षेत्र के निर्माण और विकास के लिए निरंतर पहल करना जारी रखेगा और मकाऊ के लोगों को एकजुट रखेगा।
ली ने कहा कि केंद्र सरकार मुख्य कार्यकारी और एसएआर प्रशासन द्वारा कानून आधारित गवर्नेस को पूरा सहयोग देगा।