न्यूजीलैंड के ऑकलैंड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को कहा कि चीन के व्यवसायी लियानग्रेन ली ने विश्वविद्यालय की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में अनुसंधानों के लिए एक करोड़ न्यूजीलैंड डॉलर (63.6 लाख अमेरिकी डॉलर) की धनराशि अनुदान में दी है। ली पिछले 20 वर्ष से न्यूजीलैंड में रह रहे हैं।
ली के परिवार के इस कोष को एन्डोमेंट फंड के रूप में स्थापित किया जाएगा, जिससे कैंसर शोध में निवेश करने पर सालाना ब्याज भी दिया जाएगा।
ऑकलैंड विश्वविद्यालय के कुलपति स्टुअर्ट मैक्कुचन ने एक बयान में कहा, “इससे कैंसर के नए उपचारों को ढूंढ़ने में हमारी क्षमता को मदद मिलेगी।”
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर जॉन फ्रेजर ने कहा कि विश्वविद्यालय के 50 साल के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा अनुदान है।
फ्रेजर ने कहा, “न्यूजीलैंड में कैंसर अनुसंधान में आने वाले वर्षो में ली का नाम अमर रहेगा।”
ली को फरवरी में फेफड़ों के कैंसर का पता चला था। कभी धूम्रपान नहीं करने और एक स्वस्थ जीवनशैली के बावजूद वह फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे हैं।