चीन बैंकिंग नियामक आयोग (सीबीआरसी) ने नानचांग में वार्षिक सम्मेलन में बताया कि ये आंकड़े एक साल पहले की तुलना में वार्षिक विकास दर का लगभग 40 प्रतिशत है।
बैंकों का कर्ज 9500 अरब युआन रहा, जबकि जमा दर 15600 अरब युआन रहा। चीन के व्यावसायिक बैंकों का हाल के दशकों में तेजी से विकास हुआ है। इनकी संयुक्त संपत्तियां अब कुल बैंकिंग प्रणाली का 11.9 प्रतिशत हो गई है।