बीजिंग, 20 नवंबर (आईएएनएस)। चीन ने मंगलवार को एक ही रॉकेट के जरिए एक नए अंतरिक्ष पर्यावरण अनुसंधान उपग्रह और चार नैनो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।
बीजिंग, 20 नवंबर (आईएएनएस)। चीन ने मंगलवार को एक ही रॉकेट के जरिए एक नए अंतरिक्ष पर्यावरण अनुसंधान उपग्रह और चार नैनो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उपग्रहों को लॉन्ग मार्च-2डी रॉकेट के जरिए जियुकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से सुबह 7.40 बजे प्रक्षेपित किया गया।
प्रक्षेपण केंद्र के अनुसार, उपग्रह सफलतापूर्वकनिर्धारित कक्षा में प्रवेश कर चुके हैं।
शियान -6 का उपयोग अंतरिक्ष पर्यावरण अन्वेषण प्रयोगों के लिए किया जाएगा।
लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का यह 292वां मिशन है।