नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन (एनडीआरसी) ने रविवार को कहा कि पेट्रोल की कीमतें सोमवार से 155 युआन (23.17 डॉलर) प्रति टन और डीजल की कीमतें 150 युआन प्रति टन कम की जाएंगी।
वर्तमान मूल्य निर्धारण तंत्र के तहत, अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 50 युआन प्रति टन से अधिक तक परिवर्तित होती हैं और 10 कामकाजी दिवसों तक यही स्थिति बनी रहती है तो पेट्रोल और डीजल जैसे परिष्कृत तेल उत्पादों की कीमतें उसके अनुसार समायोजित की जाएंगी।