चाइनीज नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष झैंग देजियांग ने यह टिप्पणी हेलसिंकी में फिनलैंड की दो दिनों की यात्रा के दौरान की।
फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली निनिस्टो के साथ मुलाकात के दौरान झैंग ने कहा कि चीन और फिनलैंड मित्रता का एक ऐसा मॉडल हैं, जिसे अलग-अलग इतिहास और संस्कृति, सामाजिक व्यवस्था और विकास के चरणों वाले दो देशों ने बनाए रखा है।