आईए नजर डालते हैं दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान में कौन-कौन सी प्रमुख बातें कहीं
जिनपिंग ने कहा -:
‘चीन, ब्रिटेन के साथ वैश्विक व्यापक साझेदारी स्थापित करेगा।’
‘चीन के कारोबारी पहल ‘बेल्ट एंड रोड’ से जुड़ने के लिए ब्रिटिश कारोबारियों का चीन स्वागत करता है।’
‘चीन मानवाधिकार संरक्षण को सर्वाधिक महत्व देता है।’
कैमरन ने कहा -:
‘चीन ने हिंक्ले पॉइंट परमाणु ऊर्जा स्टेशन में निवेश के लिए सहमति जताई है।’
‘ब्रिटेन, चीन के साथ नए स्तर पर साझेदारी स्थापित करने के लिए तैयार है।’
‘चीन और ब्रिटेन के बीच वाण्जियक साइबर चोरी पर रोकथाम के लिए एक समझौता हुआ है।’