राष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल कमिशन (एनएनसीसी) तथा शिक्षा मंत्रालय सहित 14 विभागों द्वारा बनाई गई संयुक्त योजना के मुताबिक, कार्यक्रम के तहत नए नशेड़ियों की संख्या में कमी लाने के लिए 10-25 वर्ष आयुवर्ग के लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
एनएनसीसी के उपनिदेशक लीयू यूइजिन ने व्यापक तौर पर जागरूकता फैलाने को लेकर देश भर में 20 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों को मादक पदार्थ रोधी शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया है।
लीयू ने कहा कि उच्च जोखिम वाले समूह जैसे नशेड़ियों के बच्चे, स्नातक के छात्रों व बेरोजगार युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
सभी स्कूलों को मादक पदार्थ जागरूकता को लेकर कक्षाओं का आयोजन किया जाना चाहिए तथा शिक्षा ब्यूरो को शिक्षकों के प्रशिक्षण में सुधार लाना चाहिए।
इससे पहले एनएनसीसी के एक बयान के मुताबिक, चीन में मादक पदार्थो का सेवन करने वालों की औसत आयु में कमी आई है। जून की रपट के मुताबिक, चीन में मादक पदार्थो का सेवन करने वाले पंजीकृत 18.9 लाख लोग 35 साल से कम आयु के थे, जो कुल आंकड़े का 58.4 फीसदी है।