इस दूरसंचार धोखाधड़ी मामले में छह संदिग्ध शामिल थे। माना जा रहा है कि इसी धोखाधड़ी ने चीन के शानडोंग प्रांत में रहने वाली एक किशोरी की जान ले ली।
यह मामला पिछले सप्ताह सामने आया था, जब लिन्यी शहर की 18 वर्षीया छात्रा शु युयु की मौत हुई।
शु से दूरसंचार धोखाधड़ी के जरिए 9,900 युआन (1,490 अमेरिकी डॉलर) ऐंठ लिए गए थे, जो उसकी यूनिवर्सिटी की ट्यूशन फीस थी। 19 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के कारण उसकी मौत हो गई।