बचावकर्मियों ने रविवार को एक और शव बरामद किया, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। बचावकर्मियों ने रविवार को शाम सात बजे तक 14 शव निकाल लिए थे। अभी तक इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोगों को बचाया जा चुका है।
गौरतलब है कि चार जून को सिचुआन के गुआंग्युआन शहर की बेलोंग झील में दोपहर लगभग 2.40 बजे एक नौका पलट गई। इसमें 18 लोग सवार थे।
इस घटना के तुरंत बाद चार लोगों को झील से निकाल लिया गया, जिनमें से एक बच्चे की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। बचावकर्मियों ने शनिवार को शाम 6.30 बजे 13 शवों को बाहर निकाला।
प्रशासन का कहना है कि तूफान के कारण यह घटना हुई।