काउंटी सरकार के मुताबिक, दाफांग काउंटी के पियांपो गांव में तड़के 5.30 बजे भूस्खलन हुआ, जिसमें 29 लोग दब गए। शाम पांच बजे तक बचावकर्मियों ने 17 लोगों को बाहर निकाला है, जबकि 10 की मौत हो गई।
लापता 12 लोगों की तलाश जारी है। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश जारी है।