Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में राष्ट्रगान के इस्तेमाल संबंधी कानून बनेगा

चीन में राष्ट्रगान के इस्तेमाल संबंधी कानून बनेगा

बीजिंग, 22 जून (आईएएनएस)। चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने गुरुवार को राष्ट्रगान के उपयोग पर एक कानून का मसौदा गुरुवार को पेश किया।

इस मसौदे में यह स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रगान ‘मार्च ऑफ द वॉलेंटियर्स’ को किन अवसरों पर गाया व बजाया जाएगा और किन अवसरों पर नहीं।

मसौदे के अनुसार, राष्ट्रगान का उपयोग अंत्येष्टि या अन्य अनुचित अवसरों पर नहीं किया जाना चाहिए और इसका विज्ञापनों या सार्वजनिक स्थानों पर पृष्ठभूमि संगीत के रूप में भी इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

‘मार्च ऑफ द वॉलेंटियर्स’ को कवि तियान हान ने लिखा था और धुन नेई एर ने बनाई थी।

मसौदे के अनुसार, अगर कोई इस गान के बोलों को गलत तरीके से बदलने या गाने व बजाने का दोषी पाया जाता है, तो उसे सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के द्वारा 15 दिनों की कैद की सजा दी जाएगी।

चीन में राष्ट्रगान के इस्तेमाल संबंधी कानून बनेगा Reviewed by on . बीजिंग, 22 जून (आईएएनएस)। चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने गुरुवार को राष्ट्रगान के उपयोग पर एक कानून का मसौदा गुरुवार को पेश किया। इस मसौदे में बीजिंग, 22 जून (आईएएनएस)। चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने गुरुवार को राष्ट्रगान के उपयोग पर एक कानून का मसौदा गुरुवार को पेश किया। इस मसौदे में Rating:
scroll to top