समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, “मृतक का नाम याओ था जोकि 13.1 मील की हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहा था लेकिन अंतिम रेखा के 400 मीटर पहले ही वह गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
एक अधिकारी के मुताबिक,”गिरने के तुंरत बाद ही एम्बुलेंस के मेडिकल स्टाफ ने धावक का उपचार शुरू कर दिया गया था। ”
याओ के एक दोस्त ने बताया कि वह पहली बार मैराथन में हिस्सा नहीं ले रहा था। उसे मैराथन का काफी अनुभव था।