चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पद संभालने के बाद कम से कम दुनियाभर में सात शहरों में दोस्ती के प्रतीक पौधे लगाए। ये पौधे चीन और अन्य देशों के बीच दोस्ती व सहयोग के प्रतीक हैं।
चेक गणराज्य के तीन दिवसीय दौरे के दौरान शी और उनके समकक्ष मिलोस झेमान ने मिलकर ‘जिन्कगो’ का पौधा लगाया था। यह पौधा चेक गणराज्य को उपहार देने के लिए चीन से ले जाया गया था। इसे राजधानी प्रॉग में राष्ट्रपति के आधिकारिक ग्रीष्मकालीन आवास लैनी चैटीयू के बाहर रोपा गया।
शी ने कहा कि चीन की संस्कृति में जिन्कगो लंबी दोस्ती का प्रतीक है। यह दोनों देशों के बीच दोस्ताना संबंधों को दर्शाता है।
शी ने अक्टूबर 2015 में ब्रिटेन दौरे के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ एक बलूत का पौधा रोपा था।