ये पिछले सप्ताह कारोबार के लिए खुले 36.2 अरब युआन के लॉक-अप शेयरों के मूल्य से अधिक हैं।
ब्रोकरेज कंपनी साउथवेस्ट सिक्युरिटीज के मुताबिक, सोमवार से शुक्रवार तक 36 कंपनियों के 3.5 अरब से अधिक शेयर शंघाई और शेंझेन स्टॉक एक्सचेंज में व्यापार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
फुजियान प्रांत की ब्रोकरेज कंपनी इंडस्ट्रियल सिक्युरिटीज के करीब 12.2 अरब युआन मूल्य के करीब 1.5 अरब लॉक-अप शेयर सोमवार को खुल जाएंगे।
अगले सप्ताह सर्वाधिक 28.7 अरब युआन मूल्य के 28.6 करोड़ लॉक-अप शेयर चीन की सिनेमा श्रंखला वांडा सिनेमा के बाजार में आ जाएंगे।
चीन के शेयर बाजार के नियमानुसार, सूचीबद्ध कंपनियों के प्रमुख शेयर धारकों के शेयरों में प्रथम एक से दो साल कारोबार नहीं हो सकता है।
अगले सप्ताह की खेप में से करीब एक-तिहाई लॉक-अप शेयर शुक्रवार को खुलेंगे।
चीन के बाजारों में 2016 में भारी गिरावट देखने को मिली है। प्रमुख शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में गत दो सप्ताह में करीब 18 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।