चीन के शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को चीन-ईयू शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन और चीन तथा मध्य व पूर्वी यूरोप के देशों के बीच चौथे शिक्षा नीति संवाद पर एक ब्रीफिंग के दौरान इसकी घोषणा की।
ये दोनों बैठकें 11 अक्टूबर को बीजिंग में होगी। इसका उद्देश्य चीन, ईयू के उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता को बढ़ाना और दोनों पक्षों के छात्रों की संख्या में संतुलित लाना है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2015 के अंत तक ईयू में 303,000 चीनी छात्र पढ़ाई कर रहे थे, जो विदेश में सभी चीनी छात्रों का 24 फीसदी है। इसमें 2014 के मुकाबले 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
गौरतलब है कि 2015 में चीन के 123,000 से अधिक छात्रों ने ईयू में पढ़ाई करनी शुरू की।