चेन्नई, 17 जून (आईएएनएस)। तमिलनाडु के एक सिनेमाघर में गुरुवार को हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग-2’देखने गए एक 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना तिरुवनमलाई शहर के श्री बालासुब्रह्मण्यम सिनेमा की है।
आंध्र प्रदेश में कडप्पा जिले के रहने वाले जी. राम मोहन को सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए।
इसके बाद उनके साथी एच.प्रसाद उन्हें पास के अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों ने प्रसाद से कहा कि मोहन का शव पोस्टमार्टम के लिए तिरुवन्नामलाई सरकारी अस्पताल ले जाएं। लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। लगता है कि वह शव लेकर कडप्पा चला गया।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और शव का पता लगाने के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस से संपर्क किया है।
कथित तौर पर दोनों कारोबार के सिलसिले में तिरुवन्नामलाई गए थे।