यूक्रेन के पारिस्थितिकी और प्राकृतिक संसाधन मंत्री ओस्टेप सेमेराक ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद रविवार देर रात फेसबुक पर लिखा, “चेर्नोबिल सुरक्षित क्षेत्र बन गया है।”
रविवार को चेर्नोबिल के निषिद्ध क्षेत्र में हुए नवीनतम विकिरण परीक्षण ने दिखाया कि कुछ क्षेत्रों में विकिरण तुलनात्मक रूप से काफी कम हुआ है।
26 अप्रैल 1986 को यूक्रेन की राजधानी कीव से 110 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित चेर्नोबिल संयंत्र में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के परिणामस्वरूप रिएक्टर नंबर-4 में हुए विध्वंस के कारण भारी नुकसान हुआ था और 350,400 लोग विस्थापित हो गए थे। इसका विकिरण यूक्रेन, बेलारूस, रूस और यूरोप के कुछ अन्य देशों में भी फैल गया था।