म्यूनिख, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 में 15 दिसम्बर को आर्सेनल का मुकाबला बायर्न म्यूनिख से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला म्यूनिख के एलियांज एरीना में खेला जाएगा।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट के अंतिम-16 के पहले चरण में कई अन्य मुकाबले भी खेले जाएंगे। इसमें लीसेस्टर सिटी का मुकाबला सेविला से और मैनचेस्टर सिटी का मैच मोनाको से होगा।
इसके अलावा, बार्सिलोना का मुकाबला पेरिस सेंट जर्मेन से, रियल म़्रेिडड का नपोली से और एटलेटिको मेड्रिड का बायेर लेवरकुसेन से होगा।
वर्तमान में चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ए में आर्सेनल (14 अंक), ग्रुप-बी में नपोली (11 अंक), ग्रुप-सी में बार्सिलोना (15 अंक), ग्रुप-डी में एटलेटिको मेड्रिड (15 अंक), ग्रुप-ई में मोनाको (11 अंक), ग्रुप-एफ में बोरुसिया डार्टमंड (14 अंक), ग्रुप-जी में लीसेस्टर सिटी (13 अंक), ग्रुप-एच में जुवेंतस (14 अंक) शीर्ष स्थान पर हैं।
इस टूर्नामेंट के अंतिम-16 में बोरुसिया डार्टमंड को बेनफिका से, जुवेंतस को पोरटो से भिड़ना है।