रोम, 18 सितंबर (आईएएनएस)। जुवेंटस के डिफेंडर मैटिया डी स्किग्लियो चोट के कारण चैम्पियंस लीग में वालेंसिया के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। क्लब ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
25 साल के स्किग्लियो को रविवार को सासौलो के खिलाफ खेले गए सेरी-ए के दोस्ताना मैच से पहले चोट लग गई थी।
इटालियन क्लब ने कहा, “सासौलो के खिलाफ रविवार को अभ्यास मैच के दौरान चोट लगने के कारण स्किग्लियो को आराम करने के लिए कहा गया है। उनकी चोट पर प्रतिदिन नजर रखी जाएगी।”