बर्लिन, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। पहले हाफ में रिकाडरे रोड्रिग्वेज और मैक्सिमिलियन अर्नाल्ड द्वारा किए गए गोलों की मदद से जर्मन क्लब वूल्फ्सबर्ग ने बुधवार को खेले गए चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड को 2-0 से हरा दिया।
अब अगर दूसरे चरण में वूल्फ्सबर्ग ने रियल को गोलरहित बराबरी पर रोक लिया या फिर 0-1 से हार भी जाता है तो भी वह इस प्रतिष्ठित आयोजन के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
रियल की चैम्पियंस लीग के इस सत्र में पहली हार है। वूल्फ्सबर्ग पहली बार चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा और पहले ही मैच में विजयी हुआ।