पेरिस, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। फ्रेंच लीग के मौजूदा चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने बुधवार रात यहां खेले गए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-सी के मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए सर्बिया के क्लब रेड स्टार बेलग्रेड को 6-1 से करारी शिकस्त दी।
बीबीसी के अनुसार, ब्राजील के स्टार फारवर्ड नेमार ने इस मैच में फॉर्म में वापसी की और दमदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक लगाई। उनके अलावा, एडिंसन कवानी, एंजल डि मारिया और प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे ने गोल दागे।
पीएसजी के लिए मैच का पहला गोल नेमार ने 20वें मिनट में फ्री-किक के जरिए दागा। इसके दो मिनट बाद, उन्होंने मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
पहला हाफ समाप्त होने से पहले कवानी (37वें मिनट) और डि मारिया (41वें मिनट) ने दमदार गोल करते हुए स्कोर 4-1 कर दिया।
पीएसजी दूसरे हाफ में भी पीछे नहीं हटी। फ्रांस के साथ इस वर्ष विश्व कप का खिताब जीतने वाले एम्बाप्पे ने 70वें मिनट में पांचवा गोल किया। इसके चार मिनट बाद, मार्को मारिन ने मेहमान टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल किया।
नेमार ने 81वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए पीएसजी की जीत सुनिश्चित कर दी।