मैड्रिड, 27 मई (आईएएनएस)। रियल मैड्रिड फुटबाल क्लब की पूरी टीम चैम्पियंस लीग के फाइनल मुकाबले के लिए शुक्रवार को मिलान के लिए रवाना हो गई। चोटिल खिलाड़ी राफेल वाराने भी टीम के साथ हैं।
लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार को सान सिरो स्टेडियम में एटलेटिको मैड्रिड और रियल मैड्रिड के बीच खेल जाएगा।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अभिनेता रिचर्ड गेरे भी रियल की टीम के साथ हैं। टीम के सदस्य गारेथ बेल ने सोशल मीडिया पर अभिनेता के साथ एक फोटो भी साझा की है।
रियल के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने चोटिल वाराने सहित अपने सभी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, जबकि चार अन्य खिलाड़ी को फाइनल से पहले टीम से हटाए जाने की संभावना है।
टीम का नेतृत्व अध्यक्ष फ्लोरिंटो पेरेज कर रहे हैं। इसमें केलोर नवास, किको कासिला, रुबेन यानेज, दानी कारवाजाल, अर्बेलोआ, पेपे, कप्तान सर्गियो रामोस, वाराने, नाको मोनरियल, मार्सेलो, कासेमिरो, टोनी क्रूस, कासमिरो, लुका मोड्रिक, माटियो कोवाकिक, इस्को, जामेस रोड्रिगेज, लुकास वाजकेज, बेल, जेसे रोड्रिगेज, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और करीम बेंजेमा शामिल हैं।
मिलान से एक बस इन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रेडिसन ब्लू होटल ले जाएगी।