निर्वाचन आयोग के अनुसार, राजनांदगांव जिले की मोहला-मानपुर, कांकेर जिले की अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर, कोंडागांव जिले की केशकाल और कोंडागांव, नारायणपुर जिले की नारायणपुर, दंतेवाड़ा जिले की दंतेवाड़ा, बीजापुर जिले की बीजापुर तथा सुकमा जिले की कोंटा सीटों के लिए सुबह सात बजे से अपराह्न् तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।
प्रथम चरण के जिन आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है, उनमें राजनांदगांव जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र (खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव और खुज्जी) तथा बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र (बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट) शामिल हैं।