रायपुर, 20 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में किए गए लाठीचार्ज के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एडीशनल एसपी नीरज चंद्राकर को वहां से हटाकर मामले की जांच पूरी होने तक रायपुर पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है।
अटल विकास यात्रा के तहत सूरजपुर पहुंचे डॉ.सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान इस कार्रवाई की जानकारी दी। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मुख्यमंत्री ने खुद मिडिया में आकर किसी अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “दंडाधिकारी स्तरीय जांच पूरी होने तक नीरज चंद्राकर को पीएचक्यू से अटैच कर दिया गया है।”
डॉ. सिंह ने बुधवार को कोरिया में मीडिया से चर्चा में मामले की दंडाधिकारी जांच की घोषणा की थी। हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल मामले की न्यायिक जांच करने की मांग कर रहे थे। इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है। लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया और पुतले फूंके।