बीसीएएस (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यूरिटी ऑफ इंडिया) से मिले निर्देश के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है। बताया जाता है कि इस एयरपोर्ट की तरफ से रायपुर एसपी को पत्र लिखकर अतिरिक्त सुरक्षा भी मांगी गई है।
बताया जाता है कि एंट्री प्रतिबंध के चलते माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अब सिर्फ यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट के अधिकारी-कर्मचारियों को भी आईकार्ड के बगैर प्रवेश की अनुमति नहीं है।
एयरपोर्ट आने वाले सभी लोगों के सघन जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं एयरपोर्ट के पार्किं ग में खड़ी गाड़ियों की भी जांच की जा रही है। बताया जाता है कि यात्रियों के साथ ही रोजना सैकड़ों की तादाद में लोग एंट्री टिकट लेकर एयरपोर्ट विजिट करते हैं। इसके साथ ही प्रतिदिन हजारों यात्रियों की माना एयरपोर्ट आवाजाही भी होती है।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के निदेशक संतोष ढोके का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन यह कदम उठाया गया है। बीसीएएस के निर्देश के तहत एयरपोर्ट पर एंट्री टिकट 7 दिनों तक नहीं दी जाएगी। सिर्फ यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।