रायपुर, 21 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। मध्यभारत का प्रयाग कहलाने वाले छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम राजिम में 22 फरवरी (माघ पूर्णिमा) से 7 मार्च (महाशिवरात्रि) तक चलने वाले कुंभ मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। प्रदेश के धर्मस्व, कृषि व जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को पैदल भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।
रायपुर, 21 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। मध्यभारत का प्रयाग कहलाने वाले छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम राजिम में 22 फरवरी (माघ पूर्णिमा) से 7 मार्च (महाशिवरात्रि) तक चलने वाले कुंभ मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। प्रदेश के धर्मस्व, कृषि व जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को पैदल भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।
मंत्री ने मेला स्थल पर ही रायपुर, धमतरी और गरियाबंद जिले के आला अफसरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बृजमोहन अग्रवाल सर्वप्रथम लोमस ऋषि आश्रम के निकट स्थित कल्पवास स्थल गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मेला स्थल का निरिक्षण किया।
वे संतों के लिए बनाए जा रहे कुटियों व सत्संग पंडालों में भी गए और निर्माण कार्यों को देखा। त्रिवेणी संगम में बनाए गए स्नान कुंड की भी जानकारी ली और पर्याप्त जल भराव के निर्देश दिए।
उन्होंने संत समागम स्थल में अफसरों की बैठक ली। इस बैठक में रायपुर, गरियाबंद और धमतरी जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को मेला क्षेत्र पहुंचकर मार्ग के संधारण करने निर्देश दिए। पीएचई विभाग के अफसरों से इस दौरान पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था करने की बात उन्होंने कही।
विभागीय अफसरों ने पूरे क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाकर नल के कनेक्शन और पानी की टंकिया पर्याप्त मात्रा में लगाए जाने की जानकारी दी। इस दौरान मंत्री ने वाटर एटीएम लगाए जाने की बात कही।
उन्होंने भंडारे की व्यवस्था की जानकारी ली और कहा कि भोजन पर्याप्त बने और किसी तरह की लापरवाही न हो, यह ध्यान रखा जाए। भोजन खत्म होने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, साथ ही खुलने वाले दाल-भात केंद्रों की जानकारी ली।
मंत्री ने सिंचाई विभाग से स्नानकुंड, आरती कुंड और एनीकेट की साफ-सफाई कराते रहने की बात कही। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस 108 की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही राजिम सहित आसपास के अस्पतालों में संसाधनों व दवाइयों की पर्याप्त मात्रा रहनी चाहिए। उन्होंने मेला स्थल पर अस्थायी अस्पताल बनाए जाने की बात भी कही।
उन्होंने मौजूद अफसरों व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी राजिम कुंभ मेले को भव्य बनाना है।
कुंभ में लगेगा किसान मेला :
कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे। स्वाभाविक तौर पर ज्यादातर ग्रामीण परिवेश यानी कृषक परिवार से होंगे। ऐसे में हर बार की तरह उन्हें कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी कुंभ स्थल में आयोजित किसान मेला में वे ले सकेंगे। इस दौरान वनौषधियों के भी स्टाल लगाए जाएंगे।
बसों में होंगे सुरक्षाकर्मी :
अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुंभ आने वाली बसों में नागरिकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा रहती है, ऐसे में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे, इस बात पर विशेष ध्यान देने आवश्यक है।