रायपुर, 3 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के पेंड्रावन जलाशय क्षेत्र में एक सीमेंट संयंत्र को उत्खनन के लिए जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) को राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया है।
विरोध के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने संसाधन विभाग को एनओसी तत्काल निरस्त करने का आदेश दिया है।
आदेश जारी होने के बाद कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ग्राम बंगोली पहुंचे और पेंड्रावन जलाशय के पास स्थित विश्राम गृह में किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने किसानों को एनओसी निरस्त किए जाने की जानकारी दी।
किसानों ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया। इसके साथ ही किसान संघर्ष समिति ने अपना आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया।
पेंड्रावन जलाशय के करीब चूना पत्थर के खनन के लिए एक सीमेंट कंपनी की एनओसी मंजूर की गई थी। 2 फरवरी को यह आदेश जारी होने के बाद तिल्दा समेत पूरे धरसींवा क्षेत्र में ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया था। ग्रामीणों के इस आंदोलन में सत्तापक्ष के विधायक देवजीभाई पटेल भी शामिल हो गए थे। उन्होंने पेंड्रावन जलाशय को बचाने पदयात्रा भी निकाली थी।
जलाशय को बचाने के लिए 32 गांवों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के अलावा नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित मंत्रियों व विधायकों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था।