रायपुर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के सूखा पीड़ित किसानों को मुआवजा देने के लिए राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी संबंधित जिलों को अब तक तीन किस्तों में 573 करोड़ 92 लाख रुपये जारी कर दिए हैं।
यह राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6.4 के तहत किसानों को अनुदान के रूप में वितरित की जा रही है। राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने प्रदेश के समस्त संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को यह संपूर्ण राशि इस महीने की 31 तारीख तक अनिवार्य रूप से वितरित करने के निर्देश दिए हैं।
राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा यहां मंत्रालय से जारी परिपत्र में संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि तीन किस्तों में यह राशि जिला कलेक्टरों की मांग के आधार पर आवंटित की गई है।
राज्य स्तर के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अब किसी भी जिले से राशि की अतिरिक्त मांग नहीं आई है। इस प्रकार सभी जिलों में अनुदान वितरण के लिए पर्याप्त आवंटन उपलब्ध है। किसानों को मुआवजा वितरण के लिए राज्य शासन द्वारा पहली किस्त पिछले महीने की 12 तारीख को, दूसरी किस्त चालू महीने की 11 तारीख को और तीसरी किस्त भी चालू जनवरी महीने की 15 तारीख को जारी कर दी गई है।
पहली किस्त में 134 करोड़ 60 लाख रुपये, दूसरी किश्त में 309 करोड़ 82 लाख रुपये और तीसरी किश्त में 128 करोड़ 50 लाख रुपये जारी किए गए हैं। तीनों किश्तों को मिलाकर जिला राजनांदगांव को 105 करोड़ रुपये, गरियाबंद को 43 करोड़ रुपये, बालोद को 41 करोड़ रुपये, कांकरे 41 करोड़ 50 लाख रुपये, बस्तर (जगदलपुर) को 50 करोड़ 25 लाख रुपये, कोरिया को 59 करोड़ रुपये, कोंडागांव को 34 करोड़ 25 लाख रुपये, बिलासपुर को 26 करोड़ 75 लाख रुपये, कबीरधाम को 18 करोड़ 50 लाख रुपये, धमतरी को 27 करोड़ 20 लाख रुपये, महासमुंद को 14 करोड़ 25 लाख रुपये, सूरजपुर को 15 करोड़ 80 लाख रुपये और बेमेतरा को 13 करोड़ 75 लाख रुपये का आवंटन जारी कर दिया गया है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग जिले के 12 करोड़ 50 लाख रुपये, कोरबा जिले को 12 करोड़ 20 लाख रुपये, दंतेवाड़ा जिले को 10 करोड़ 25 लाख रुपये, बीजापुर जिले को 18 करोड़ 72 लाख रुपये, नारायणपुर जिले को पांच करोड़ 50 लाख रुपये और बलरामपुर-रामनुजगंज जिले को चार करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।
जांजगीर-चाम्पा जिले को पांच करोड़ रुपये जशपुर जिले के चार करोड़ 50 लाख रुपये, रायपुर जिले को एक करोड़ रुपये, मुंगेली को 75 लाख रुपये, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को 32 लाख रुपये, रायगढ़ जिले को दो करोड़ 25 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।