बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एस.आर.पी. कल्लूरी और ्रपुलिस अधीक्षक (एसपी) आर.एन. दाश ने बताया कि कुल 17 माओवादियों ने समर्पण किया है। नक्सली कमांडर कमलू जोगा पर वर्ष 2007 में पोलमपल्ली में गश्त के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करने का प्रयास एवं आशीरगुड़ा पुलिस पर हमला करने का संदेह है।
उन्होंने बताया कि जीआरडी जनमिलिशिया के सदस्य गश्त के दौरान पुलिस पार्टी को रोकने और साथी नक्सलियों को पुलिस पार्टी के आने की सूचना देने तथा रोड काटने का काम करते थे।
आईजी कल्लूरी ने कहा कि समर्पण करने वाले नक्सलियों को शासन द्वारा तात्कालिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसके अलावा इनको समर्पण नीति के अनुसार पुनर्वास के तहत लाइवलीहुड कालेज में स्वरोजगार का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
आत्मसमर्पण करने वालों में बस्तर जिले के दरभा से लगे बोड़ावाड़ा, बाढ़नपाल, गोविंदपाल व भडरीमऊ के माओवादी शामिल हैं। इन 17 नक्सलियों के समर्पण के साथ ही एसपी आर.एन. दाश के 11 माह के कार्यकाल में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की कुल संख्या 399 हो गई है।