Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 छग : 9 दिनों बाद सामने आया सीडी कांड का सूत्रधार बजाज | dharmpath.com

Tuesday , 6 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छग : 9 दिनों बाद सामने आया सीडी कांड का सूत्रधार बजाज

छग : 9 दिनों बाद सामने आया सीडी कांड का सूत्रधार बजाज

November 5, 2017 3:30 pm by: Category: भारत Comments Off on छग : 9 दिनों बाद सामने आया सीडी कांड का सूत्रधार बजाज A+ / A-

उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि उनके पास जो फोन आए थे, वे किसी नेता विशेष को लेकर नहीं थे।

बजाज ने कहा, “मुझे नहीं मालूम कि ब्लैकमेलर किस आका के बारे में बोल रहे थे। ब्लैकमेलर ने मुझे फोन कर कहा था तुम्हारे आका बदनाम हो जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “मैं पुलिस को सब बता चुका हूं, और अब जो कहूंगा अदालत के सामने कहूंगा।”

धरमलाल कौशिक का करीबी होने के कारण बजाज के गायब होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी थीं। पिछले दो दिनों से राजनीतिक हलकों में एक और सीडी के जारी होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। इस कारण बजाज से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वास्तव में सीडी को लेकर क्या-क्या चल रहा है।

दरअसल, रायपुर पुलिस ने बजाज की रपट को ही आधार बनाकर पत्रकार विनोद वर्मा को उनके गाजियाबाद स्थित निवास से गिरफ्तार किया है। बजाज के अचानक गायब होने के बाद कई अटकलें लग रही थीं।

प्रकाश बजाज ने पुलिस को बताया, “तीन दिन रिश्तेदार के यहां रहा, सुबह ही निकल जाता था। 10-12 दिनों पहले मेरे लैंडलाइन पर फोन आया। कॉल करने वाले ने मेरा नाम पूछा, मैंने जैसे ही नाम बताया उसने कहा, ‘मेरे पास तुम्हारे आका की सेक्स सीडी है। उन्हें बचाना चाहते हो तो पैसे लेकर दिल्ली आ जाओ।’ इतना बोलकर उसने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगा किसी ने मजाक किया है और मैं दूसरे कामों में व्यस्त हो गया।”

उन्होंने बताया, “26 अक्टूबर को फिर फोन आया, उसने कहा, ‘आका को बचाना चाहते हो तो दिल्ली आकर मिलो और पैसे दो।’ इतना कहने के बाद फिर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। लेकिन इस बार आए फोन ने मुझे बेचैन कर दिया, मैं सीधा थाने गया और रपट दर्ज कराई।”

उन्होंने कहा, “अगले दिन सुबह जब मैं सो रहा था, अचानक फोन की घंटी बजी। मेरी नींद उसी से खुली। मोबाइल पर भी लगातार कॉल आ रहे थे। मैंने फोन रिसीव किया, तब पता चला कि दिल्ली में पुलिस ने किसी पत्रकार को गिरफ्तार किया है। पहले तो मुझे कुछ समझ नहीं आया।”

प्रकाश बजाज ने बताया, “मैंने संगठन और पार्टी के कुछ साथियों से फोन पर बात की, पता चला मेरी ही रपट पर गिरफ्तारी की गई है। मुझे इतने फोन आ रहे थे कि मैं घबरा गया। दोपहर तक स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मेरे घर वाले भी दहशत में आ गए। उनकी हालत देखकर मैंने अपना मोबाइल बंद किया और रिश्तेदार के घर चला गया। तीन दिन वहां रहने के बाद घर तो आ गया था, लेकिन सुबह ही बाहर चला जाता था। रात होने पर ही घर लौटता था। मैंने जब रपट दर्ज कराई तब मुझे अंदेशा नहीं था कि मामला इतना बढ़ जाएगा।”

बजाज ने कहा, “दिल्ली से जब सीडी जब्त हुई तब मुझे अहसास हुआ कि ये कितनी बड़ी बात है।”

उन्होंने पुलिस को यह नहीं बताया कि उन्होंने इन नौ दिनों में एक भी दिन अखबार या फिर दूरदर्शन पर समाचार नहीं देखा था?

छग : 9 दिनों बाद सामने आया सीडी कांड का सूत्रधार बजाज Reviewed by on . उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि उनके पास जो फोन आए थे, वे किसी नेता विशेष को लेकर नहीं थे। बजाज ने कहा, "मुझे नहीं मालूम कि ब्लैकमेलर किस आका के बारे में बोल रहे उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि उनके पास जो फोन आए थे, वे किसी नेता विशेष को लेकर नहीं थे। बजाज ने कहा, "मुझे नहीं मालूम कि ब्लैकमेलर किस आका के बारे में बोल रहे Rating: 0
scroll to top