रायपुर/महासमुंद, 15 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओडिशा से बुलाए गए बैगाओं के एक दल ने सर्पदंश से मृत एक अधेड़ को तंत्र-मंत्र से जिंदा करने का असफल प्रयास किया। यह सब हुआ पुलिस और चिकित्सकों की मौजूदगी में।
करीब आधा दर्जन बैगा मृत व्यक्ति को तंत्र-मंत्र से जीवित करने के प्रयास में लगे रहे। यह नजारा देखने के लिए शहर के नागरिक बड़ी संख्या में अस्पताल में जुट गए।
सूचना मिलने पर कुछ मीडियाकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जैसे सांप सूंघ गया और तंत्र-मंत्र का चमत्कार दिखाकर मृत व्यक्ति को जिंदा करने की कोशिश में लगे बैगा (तांत्रिक) मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्राम परकोम (नर्रा) निवासी खेमलाल र्कुे (45) की सर्पदंश से मौत हो गई थी, जिसे बैगा झाड़-फूंक से पुनर्जीवित करने का दावा कर रहे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि खेमलाल र्कुे बीते कुछ समय से अपने ससुराल ग्राम ठेलकोबेड़ा (खरियार रोड) में रहकर रोजी-मजदूरी करता था। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे वह शौच के लिए ठेलकोबेड़ा के पास के मैदान में गया था, तभी किसी जहरीले सांप ने उसे डस लिया। ससुराल के लोगों ने उसका आसपास के बैगाओं से उपचार कराया, मगर हालत बिगड़ती ही चली गई। अंत में सुबह 5 बजे उसे बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी बीच मृतक के ससुर ने नाड़ी परीक्षण कर शरीर गरम होने की बात कही और मोबाइल से संपर्क कर अपने परिजनों के माध्यम से ओडिशा से आधा दर्जन बैगाओं के दल को अस्पताल में बुला लिया। पुलिस और अस्पताल के डॉक्टरों की मौजूदगी में झाड़-फूंक का सिलसिला शुरू हो गया। दो-तीन घंटे तक यह क्रम चलता रहा। जब शहर के नागरिकों को इसकी जानकारी मिली तो अस्पताल में मजमा लगने लगा। कुछ मीडियाकर्मी भी वहां पहुंचे, उन्हें देखते ही बैगा वहां से खिसक लिए। अंतत: पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।