गरियाबंद कलेक्टर निरंजन दास ने कहा कि स्कूली छात्रों को इस तरह ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जाना अवैधानिक है। घटना के लिए जिम्मेदार संबंधित शिक्षकों और हेडमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
सभी बच्चे फिंगेश्वर ब्लॉक के रजकट्टी गांव के मिडिल स्कूल के बच्चे थे। सभी छठी से आठवीं कक्षा के बताए जा रहे हैं। घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन के आला अफसर घटनास्थल पहुंच गए। गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। घटना के बाद से ड्राइवर और शिक्षक फरार बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि बच्चों को पिकनिक पर बाहर ले जाने की जानकारी उनके परिजनों को नहीं थी।
फिंगेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गुंडरदेही रजकट्टी के मिडिल स्कूल के 73 बच्चों को लेकर शिक्षक ट्रैक्टर में सवार होकर सोरिद के पास स्थित सोनई-रुपई मंदिर देवी दर्शन कराने ले जा रहे थे। तभी सोरिद गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे घटनास्थल पर 5 बच्चों की मौत हो गई। इनमें तीन लड़कियां व दो लड़के शामिल हैं।
हादसे में 25 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, वहीं 9 गंभीर घायलों को रायपुर अंबेडकर अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे से सोरिद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के आला अफसर भी घटनास्थल पहुंच गए। फिंगेश्वर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है।
मृतकों में खुशी पिता हरिशंकर साहू, गिरिजाशंकर पिता ओमकुमार साहू, पुन्नी ध्रुव पिता रामेश्वर, भारती पिता खुशराम नेताम, पलेश्वर पिता पीलसिंग यादव शामिल हैं।