Monday , 17 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छात्र ने नोटों से भरा बैग लौटाया, सम्मानित

छात्र ने नोटों से भरा बैग लौटाया, सम्मानित

ईमानदार छात्र अजय पथरी बाजार का रहने वाला है। उसके पिता हरिनिवास सोनी अपने बेटे की ईमानदारी से बहुत खुश हैं।

पुलिस ने बताया कि 6 अप्रैल को बेलवा बनघुसरा निवासी अजय कुमार शुक्ला ने अपने बैग में रखे 1,36,500 रुपये चोरी होने के संबंध में मामला दर्ज कराया था। बाद में पता चला कि उनका बैग चोरी नहीं हुआ, बल्कि रास्ते मंे कहीं गिर गया था। वह बैग छात्र अजय कुमार सोनी के हाथ लगा। बैग एक ईमानदारी छात्र को मिलने के कारण अजय कुमार शुक्ला को अपनी खोई रकम वापस मिल गई।

छात्र ने नोटों से भरा बैग लौटाया, सम्मानित Reviewed by on . ईमानदार छात्र अजय पथरी बाजार का रहने वाला है। उसके पिता हरिनिवास सोनी अपने बेटे की ईमानदारी से बहुत खुश हैं।पुलिस ने बताया कि 6 अप्रैल को बेलवा बनघुसरा निवासी अ ईमानदार छात्र अजय पथरी बाजार का रहने वाला है। उसके पिता हरिनिवास सोनी अपने बेटे की ईमानदारी से बहुत खुश हैं।पुलिस ने बताया कि 6 अप्रैल को बेलवा बनघुसरा निवासी अ Rating:
scroll to top