छिंदवाड़ा, 29 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आकाशवाणी के प्रसारण अधिकारी अजय कहार ने मंगलवार रात अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देहात थाने के प्रभारी आर. के. र्ने के अनुसार, “कुकड़ा जगत में स्थिति सरकारी कॉलोनी के आवास में कहार रहते थे। उनकी पदस्थापना बीते वर्ष ही छिंदवाड़ा के आकाशवाणी केंद्र में बतौर प्रसारण अधिकारी हुई थी। मंगलवार रात उन्होंने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।”
र्ने ने कहा, “कहार अविवाहित थे और अपने एक अन्य साथी रवींद्र के साथ सरकारी आवास में रहते थे। वह मंगलवार देर रात तक कथित तौर पर अपनी मंगेतर से फोन पर बातें करते रहे और इसी दौरान वह फांसी के फंदे पर झूल गए। रस्सी टूटने पर पड़ोसियांे को आवाज सुनाई दी। कमरे में देखा तो अजय जमीन पर थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”
र्ने के अनुसार, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और कहार आत्महत्या से पहले वास्तव में किससे बात कर रहे थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है।