नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के प्रमुख टूर ऑपरेटर कुओनी-एसओटीसी ने विंटर हॉलिडे बाजार के साथ अपनी छुट्टियों की योजना बनाने के अवसर पेश करने जा रही है। इस संबंध में दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां विदेशी एवं घरेलू छुट्टियों के ढेरों विकल्पों की श्रृंखला में चुनाव किया जा सकता है।
कुओनी-एसओटीसी द्वारा रविवार (18 अक्टूबर) सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक यहां एक होटल में एक दिवसीय रोड शो किया जा रहा है, जहां यात्रियों के लिए सर्वश्रेष्ठ डील्स की पेशकश की जाएगी। इसे विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय टूरिज्म बोर्ड, क्रूज एवं कंपनियों का सहयोग प्राप्त है।
इस हॉलिडे बाजार के विषय में कुओनी इंडिया के सीईओ-टूर ऑपरेटिंग विशाल सूरी ने कहा, “साल दर साल, रोड शो को हर शहर में, जहां-जहां हम गए हैं, शानदार प्रोत्साहन मिला है। हमें खुशी है कि हम अपने ग्राहकों के लिए छुट्टियों की योजना को बेहद सरल एवं सहज बनाने में सक्षम हुए हैं।”