बस और रेलगाड़ी के बीच यह टक्कर मुआरा अंके रेलवे स्टेशन के चौराहे पर सुबह करीब 8.48 बजे हुई, जब मिनी बस चेतावनी संकेत के बावजूद चौराहा पार करने लगी।
घटस्थल की निगरानी कर रहे टैम्बोरा क्षेत्र के पुलिस प्रमुख वीरधंटो ने कहा, “इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई। मृतकों के शवों को सिप्टो मंगुनकुसुमो अस्पताल ले जाया गया है।”
अधिकारी ने बताया कि रेल से टक्कर लगने के बाद बस 400 मीटर तक घिसटती रही।