जमशेदपुर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (ईपीएल) क्लब जमशेदपुर एफसी ने डिफेंडर कीगन परेरा के साथ एक साल का करार किया है।
कीगन मुख्यत: एक लेफ्ट बैक हैं और उन्होंने मुंबई एफसी के लिए खेलते हुए आई-लीग में अपना सफर शुरू किया था। उन्हें कूपरेज स्टेडियम में सलगाओकर के खिलाफ विजयी गोल दागने के लिए याद किया जाता है।
वह सलगाओकर और डीएसके शिवाजियन्स के लिए भी खेले। फिर उन्होंने बेंगलुरू एफसी का रुख किया जिसके साथ दो आई-लीग (2013-14, 2015-16) खिताब भी जीता।
कीगन ने बेंगलुरू के साथ दो बार (2014-15, 2016-17) फेडरेशन कप का खिताब भी अपने नाम किया।
उन्होंने 2015 में मुंबई के साथ अपने आईएसएल करियर की शुरुआत की और 2016 में एटलेटिको डे कोलकाता (एटीके) के साथ खिताब जीता।
पिछले सीजन में वह नॉर्थ-ईस्ट युनाइटेड केलिए खेले जहां टीम ने पहली बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ तक का सफर तय किया।
जमशेदपुर से जुड़ने पर कीगन ने कहा, “मैं अपने नए घर जमशेदपुर एफसी में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पिछले सीजन जेआरडी स्टेडियम में भारी भीड़ के सामने खेलने में मजा आया था और मुझे उम्मीद है कि इस आगामी सीजन में भी वे टीम और मुझे समर्थन देंगे ताकि हम क्लब के लिए खिताब जीत सकें।”
कीगन चार बार राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2016 में लाओस के खिलाफ पहला मैच खेला था।