WordPress database error: [Duplicate entry 'content_after_add_post' for key 'option_name']INSERT INTO wp_options ( option_name, option_value, autoload ) VALUES ( 'content_after_add_post', 'yes', 'no' )
इस्लामाबाद, 22 जनवरी (आईएएनएस)। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाइयों को तेजी से लागू करने की दिशा में पाकिस्तान ने गुरुवार को प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के बैंक खातों को निष्क्रिय कर दिया और इसके नेता हाफिज मोहम्मद सईद की विदेश यात्रा पर रोक लगा दी।
‘डॉन’ अखबार के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तसनीम असलम ने विदेश मंत्रालय के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पाकिस्तान ने यह फैसला जॉन केरी सहित किसी अन्य संस्था या व्यक्ति के दबाव में नहीं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र के अनुग्रह के तहत लिया है।”
असलम के मुताबिक, बिना किसी भेदभाव के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देश में सभी प्रतिबंधित संगठनों की संपत्तियां जब्त कर ली गई है।
अमेरिका और भारत दोनों ने हमेशा ही हाफिज मोहम्मद सईद द्वारा संचालित जमात-उद-दावा को लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन माना है। लश्कर-ए-तैयबा पर 2008 में मुंबई हमले की साजिश रचने का भी आरोप है।
इससे पहले आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि जमात-उद-दावा और हक्कानी नेटवर्क प्रतिबंधित सूची में थे।
हालांकि सरकार आधिकरिक स्तर पर प्रतिबंध की घोषणा करने के खिलाफ थी।
आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि अमेरिका ने हक्कानी नेटवर्क और जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, लेकिन इस मामले में कुछ अधिक समय लग गया।
सूत्रों के मुताबिक, आंतरिक मंत्रालय ने हरकत-उल-जिहाद इस्लामी, हरकत-उल-मुजाहिदीन, फलाह-ए-इंसानियत संस्थान, उम्माह तामीर-ए-नौ, हाजी खैरुल्लाह हाजी सत्तर मनी एक्सचेंज, राहत लिमिटेड, रोशन मनी एक्सचेंज, अल अख्तर ट्रस्ट, अल राशिद ट्रस्ट, हक्कानी नेटवर्क और जमात-उद-दावा को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल किया था।
उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही विभागों को हक्कानी नेटवर्क और जमात-उद-दावा सहित प्रतिबंधित संगठनों की संपत्तियों को जब्त करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दे चुकी थी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।