श्रीनगर, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के गंदेरबल जिले में एक 12 वर्षीय लड़के की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि फैसल की हत्या नशेड़ी अबरार माजिद (21) ने बागीचे में की। फैसल का शव उसके गांव बुसरबाघ के बागीचे में मिला था।
पुलिस ने कहा, “हमने अबरार माजिद को गिरफ्तार कर लिया है। उसने प्रतिशोध में आकर फैजल की हत्या कर दी। अबरार, फैसल की बहन का पीछा करता था जिसकी हाल ही में शादी हुई थी।”
पुलिस ने कहा कि वह अब फोरेंसिक सबूत इकट्ठा कर रही है।