श्रीनगर, 14 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी की मौत हो गई, जबकि दो जवान घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पेयरपथी वानिगाह जंगलों में बीते शुक्रवार राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवानों और आतंकवादियों के बीच संघर्ष में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दो जवान घायल हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “जंगल में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की खबर के बाद 41 आरआर के जवानों ने वन क्षेत्र को चारो ओर से घेर लिया।”
अधिकारी ने आगे कहा, “इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में एक आतंकवादी की मौत हो गई।”
पुलिस ने कहा कि घायल जवानों को श्रीनगर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार शाम कम रोशनी की वजह से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई रोक दी गई थी, जिसे अब दोबारा शुरू कर दिया गया है।