इस्लामाबाद, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, जमात-उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद ने कश्मीरी अलगाववादी नेता मसरत आलम के प्रति समर्थन जाहिर किया है, जिसे देशद्रोह के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस्लामाबाद, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, जमात-उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद ने कश्मीरी अलगाववादी नेता मसरत आलम के प्रति समर्थन जाहिर किया है, जिसे देशद्रोह के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है।
हाफिज ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “हम मसरत आलम की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं। कश्मीरियों को दबाने के लिए भारत ने हमेशा से यह विफल हथकंडा अपनाया है, जो फिर विफल हो जाएगा। पाकसलूट्समसरतआलम।”
हाफिज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान सरकार को चाहिए कि वह कश्मीर में हस्तक्षेप करे।
हाफिज ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “कश्मीरियों पर लगातार जुर्म ढाए जाने पर पाकिस्तान सरकार को मौन नहीं रहना चाहिए। अन्यथा इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।”
पाकिस्तान ने इस वर्ष जनवरी में जेयूडी और अन्य नौ संगठनों को प्रतिबंधित कर दिया था।
सरकार ने जेयूडी के बैंक खाते भी जब्त कर दिए थे और उसके नेता हाफिज सईद को विदेश यात्रा के लिए देश छोड़ने पर रोक लगा दी थी।
लेकिन प्रतिबंध के बावजूद सईद अक्सर भारत के खिलाफ पाकिस्तानी मीडिया में जहर उगलता रहता है।