नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी हमलों की नहीं बल्कि मुठभेड़ों की संख्या बढ़ी है।
पर्रिकर ने कहा, “मुठभेड़ों में वृद्धि हुई है।”
रक्षा मंत्री से जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ने के बारे में पूछा गया था।
25 जून को आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया था जिसमें आठ जवान शहीद हो गए थे जबकि 20 से अधिक घायल हुए थे। बाद में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में मंगलवार की शाम एक अज्ञात आतंकी सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में मारा गया।