श्रीनगर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार से मौसम में सुधार होगा। मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, “राज्य में रविवार से मौसम में पूर्ण सुधार होगा।”
अधिकारी ने बताया, “हमें अगले 12 घंटों में राज्य के दूरवर्ती क्षेत्रों में हल्की बारिश की उम्मीद है।”
उन्होंने बताया कि श्रीनगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम अधिकारी ने बताया, “गुलमार्ग में शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और पहलगाम में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।”
आईएमडी के मुताबिक, “जम्मू क्षेत्र के कटरा में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस, बटोट में 7.5 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में पांच डिग्री सेल्सियस और भद्रवाह में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।”
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार शाम को ओलावृष्टि हुई।
रिपोर्टों के मुताबिक, शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि की वजह से सेब की पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।