जम्मू, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की मौत हो गई। ये दोनों अधिकारी अपने हथियारों के साथ नौकरी से भाग गए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, “आज (गुरुवार) डोडा जिले के बगवा गांव में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में गुल मोहम्मद एवं रियाज अहमद की मौत हो गई। ये दोनों इस साल नौ सितम्बर को अपनी राइफल सहित सेना से भाग गए थे।”
रक्षा प्रवक्ता कैप्टन एस.एन. आचार्य ने यहां आईएएनएस को बताया कि इनके पास से एक ए.के. 47 राइफल और एक आईएनएसएएस राइफल बरामद हुई है।
ज्यादातर मामलों में बेरोजगार युवाओं और पूर्व आतंकवादियों में से एसपीओ को चुना जाता है।