जम्मू, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू क्षेत्र के रामबान जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में छह लोगों के मारे जाने की आशंका है।
जम्मू, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू क्षेत्र के रामबान जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में छह लोगों के मारे जाने की आशंका है।
पुलिस अधिकारी ने जम्मू में आईएएनएस को बताया, “जम्मू-श्रीनगर मार्ग पर मेहद (रामबान) में चालक का टाटा सुमो से नियंत्रण छूट गया और सुमो चेनाब नदी में जा गिरा।”
उन्होंने कहा, “राहत कार्य तत्काल शुरू किया गया। छह यात्रियों को बचाया गया है, लेकिन अब तक छह लापता हैं।”
अधिकारी ने बताया, “लापता यात्रियों को ढूंढे जाने का काम जारी है। ऐसी आशंका है कि वे नदी की धार में बह गए होंगे।”
उन्होंने हालांकि, लापता यात्रियों के शव मिलने तक उनके मरने की पुष्टि करने से इंकार कर दिया है।
सुमो में सवार अधिकांश यात्री श्रमिक थे।